PM Kisan Samman Nidhi: आज इतने बजे अकाउंट में आ जाएगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, पीएम मोदी दबाएंगे बटन

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के पैसे भेज देंगे.

आज इतने बजे अकाउंट में आ जाएगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

कैसे चेक करेंगे लिस्ट में अपना नाम?

pm kisan e-kyc list:PM Kisan के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! e-KYC के लिए नहीं चाहिए फिंगर प्रिंट-ओटीपी, फोन पर चुटकियों में होगा काम 

 

PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment: देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त अपने हाथों से जारी करेंगे. दरअसल, 27 जुलाई को पीएम मोदी राजस्थान में रहने वाले हैं और वहीं के सीकर से वो देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में एक साथ सीधे 17000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों के खाते में 11 से 12 बजे के बीच 14वीं किस्त का पैसा पहुंच जाएगा.PM Kisan Samman Nidhi

इसके बाद फिर वो 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर निकल जाएंगे. आपको बता दें देश के करोड़ों किसान काफी समय से इस किस्त का इंतजार कर रहे थे. इसके पहले इस योजना के तहत किसानों के लिए 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं. दरअसल, केंद्र सरकार हर साल किसानों को अर्थिक मदद देने के लिए उनके खाते में 6 हजार रुपये तीन किस्तों में देती है. हर किस्त में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये पैसा हर चार महीने के अंतराल पर दिया जाता है.

जिनको 13वीं किस्त नहीं मिली उनका क्या होगा?

देश में ऐसे कई किसान हैं जिन्हें अभी इस योजना के तहत 13वीं किस्त भी नहीं मिली है. ऐसे में सवाल है कि क्या उन किसानो के खाते में इस बार पैसा आएगा या नहीं. दरअसल, देश में ऐसे कई किसान हैं जिनके खाते में इस योजना के तहत दिए जाने वाला पैसा नहीं पहुंच पा रहा है. इसके पीछे कुछ तकनीकी कारण हैं तो कई बार किसानों के डॉक्यूमेंट में जानकारी गलत है. जब तक किसान इसे सही नहीं करा लेते हैं, तब तक उनके खाते में इस योजना के तहत पैसा नहीं पहुंचेगा. खासतौर से वो किसान जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके खाते में तो पैसा बिल्कुल नहीं पहुंचेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *