Headlines

poultry farm subsidy 2023: मुर्गी पालन फार्म के लिए मिल रही है 30 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

poultry farm subsidy 2023 मुर्गी पालन (poultry) आज बहुत ही लाभ का बिजनेस हो गया है। शहर हो या गांव दोनों ही जगहों पर यह बिजनेस काफी अच्छा चलता है। मुर्गी पालन के लिए कई पोल्ट्री फार्म (poultry farm) जिसे साधारण भाषा में मुर्गी फार्म  (chicken farm) भी कहा जाता है खुले हुए हैं और वह बहुत अधिक इनकम (income) कर रहे हैं। मुर्गी से दो प्रकार से आय प्राप्त की जाती है एक तो उसके अंडे से और दूसरा उसके मांस से। बाजार में चिकन की बढ़ती मांग के कारण आज मुर्गी फार्म यानी पोल्ट्री फार्म (poultry farm) खोलना लाभ का सौदा साबित हो रहा है।

मुर्गीपालन सब्सिडी लेने के लिए

यहां ऑनलाइन आवेदन करें

मुर्गी पालन फार्म के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों  (documents) की होगी आवश्यकता

मुर्गी पालन फार्म के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों  (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र (एससी/एटी के लिए जरूरी है)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का पेन कार्ड
  • आवेदक की भूमि के कागजात
  • नजरी नक्शा
  • आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
  • लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  • पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र